श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बजट बैठक, यात्रा व्यवस्थाओं के लिए 116 करोड़ से अधिक का बजट पारित
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की बजट बैठक में वर्ष 2024-25 हेतु 1162477026( एक सौ सोलह करोड़ चौबीस लाख सत्तहत्तर हजार छब्बीस रूपये) का अनुमानित बजट पारित किया गया। केनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय 540044601.00 (चौवन करोड़…