मरीज हित से बढकर कुछ भी नहीं, सभी रिस्क, फाईनेंशियल जिम्मेदारी मेरीः- डीएम
देहरादून दिनांक 30 सितंबर 2024, (जि सू का), जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) समिति की बैठक लेते हुए चिकित्सालय को मदवार प्राप्त बजट एवं चिकित्सालय में अवस्थित समस्त सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई बचट प्रबन्ध में पाई खामिया। बजट होने के उपरान्त भी व्यय का निर्णय न किये जाने पर…