यूजेवीएनएल पर संकट: 574 करोड़ की आरसी जारी, बिजली उत्पादन ठप होने का खतरा
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) को जल कर (वॉटर टैक्स) के 1494 करोड़ रुपये का भुगतान न करने पर देहरादून तहसील प्रशासन ने 574 करोड़ रुपये की आरसी जारी कर दी है। यूजेवीएनएल ने इस स्थिति के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) को जिम्मेदार ठहराया है। यूजेवीएनएल का कहना है कि यूपीसीएल उस…