बेजुबानों के मसीहा शंकर बाबा: जानवरों और सांपों को देते हैं नई ज़िंदगी, खुद चलाते हैं ‘ट्रॉमा सेंटर’
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के अंबेर गांव के सरपंच शंकर बाबा न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि हजारों मूक जानवरों के जीवनदाता भी हैं। जानवरों के लिए उनका प्रेम, समर्पण और सेवा भाव उन्हें लोगों की नजर में ‘बेजुबानों का फरिश्ता’ बना चुका है। घायल बैल, कुत्ते, गायें, बंदर और यहां तक कि सांपों को…