राज्यसभा में प्रधानमंत्री के भाषण में काम की बात कम, कांग्रेस-कांग्रेस ज्यादा
हमारे प्रधानमंत्री भाषण बाजी में बहुत अच्छे हैं लेकिन भाषणों में काम की बात कम ही करते हैं. संसद में अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी भाषण में उन्होंने केवल और केवल कांग्रेस को कोसा. इसके अलावा उनका भाषण में खूब सारा मजाक था. और मजाक भी ऐसा भी खुद बी हंस-हंस के ठहाके लगा रहे…