देहरादून: ओपन माइक ईवेंट के जरिए कलाकारों को मिला मंच, खूब हुई शेर और शायरी
देहरादून, 19 नवंबर। राजपुर रोड स्थित एक होटल में रविवार शाम को देहरादून के कलाकारों के लिए एक शानदार ओपन माइक ईवेंट का आयोजन हुआ। ‘संवाद सवई’ ग्रुप की ओर से कराए गए इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने कविता, शायरी, गायकी और स्टैंडअप कॉमेडी के जरिए अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया…

