WATCH: ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर दिलजीत दोसांझ की मस्ती, BTS रील में वरुण, अहान और डायरेक्टर संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
मुंबई | एंटरटेनमेंट डेस्क:
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इस समय न सिर्फ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर बल्कि अपकमिंग बिग बजट वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और इसी बीच दिलजीत ने फिल्म के सेट से एक मजेदार BTS (Behind the Scenes) रील सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो फैंस के दिलों को जीत रही है।
🎬 दिलजीत की BTS रील में दिखा ‘बॉर्डर 2’ का मस्तीभरा माहौल
9 जुलाई को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह और डायरेक्टर अनुराग सिंह के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। रील में उनके ट्रेडमार्क पंजाबी ह्यूमर और वॉइसओवर स्टाइल ने वीडियो को और भी खास बना दिया।
दिलजीत ने वीडियो कैप्शन में लिखा –
“बस एक और दिन भाई।”
वीडियो की शुरुआत बारिश में शूटिंग के बाधित होने से होती है। दिलजीत मज़ेदार वॉइसओवर में कहते हैं, “टेंशन मत लो, हम मजे करेंगे।” इसके बाद क्लिप में वरुण, अहान, मोना और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ दिलजीत की अनौपचारिक बातचीत और हंसी-मजाक दिखती है।
🤝 सेट पर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स संग हल्की-फुल्की बातचीत
वीडियो में दिलजीत को अनुराग सिंह, अनीस बज़्मी और बोनी कपूर जैसे फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ भी बातचीत करते देखा जा सकता है। एक छोटे से कॉफी ब्रेक के बाद दिलजीत फिर शूटिंग के लिए तैयार नजर आते हैं। वहीं, अभिनेत्री मोना सिंह भी दिलजीत के साथ शूटिंग को लेकर अपनी खुशी जाहिर करती दिखती हैं।
🎞️ ‘बॉर्डर 2’: वॉर ड्रामा का धमाकेदार सीक्वल
‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई जेपी दत्ता की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। मूल फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना मुख्य किरदारों में थे। वहीं, नए पार्ट में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह और अन्य कलाकार नजर आएंगे।
📅 रिलीज डेट पर डालें एक नजर
- फिल्म का नाम: बॉर्डर 2
- निर्देशक: अनुराग सिंह
- प्रोड्यूसर्स: बोनी कपूर, अनीस बज़्मी
- स्टारकास्ट: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह
- रिलीज डेट: 23 जनवरी 2026