स्वतंत्रता दिवस पर ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर जारी, सनी देओल फिर दिखेंगे सैनिक अवतार में – रिलीज डेट तय
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने दर्शकों को खास तोहफा देते हुए इसका पहला पोस्टर और रिलीज डेट जारी कर दी है। देशभक्ति से लबरेज यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर में सनी देओल अपने आइकॉनिक सैनिक लुक में नजर आ रहे हैं, हाथ में बाजूका थामे और लड़ाकू पोशाक पहने, जैसे वह एक बार फिर देश की रक्षा के लिए मैदान में उतरने को तैयार हों। यह लुक दर्शकों को 1997 की क्लासिक ‘बॉर्डर’ में उनके अविस्मरणीय किरदार की याद दिलाता है।
फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा है – “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे फिर एक बार”। निर्देशक अनुराग सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर इस फिल्म की घोषणा करना प्रतीकात्मक है, क्योंकि यह दिन हमारे सैनिकों के बलिदान की याद दिलाता है और यही कहानी ‘बॉर्डर 2’ के केंद्र में है।
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आएंगे।