‘बिग बॉस 19’: सलमान खान का खुलासा – “इस बार होगा ड्रामा नहीं, डेमोक्रेजी”
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीज़न के साथ वापसी कर रहे हैं। मेकर्स ने 7 अगस्त को शो का नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें सलमान खान ने सीज़न 19 की थीम का खुलासा किया। इस बार का सीजन शो के इतिहास में बिल्कुल अलग और अनोखा होने वाला है।
https://www.instagram.com/reel/DNC2A2EM5rw/?utm_source=ig_web_copy_link
संसद से प्रेरित ‘घरवालों की सरकार’ थीम
प्रोमो के अनुसार, इस बार बिग बॉस का घर संसद से प्रेरित थीम पर तैयार किया गया है, जिसका नाम रखा गया है – “घरवालों की सरकार”। इस थीम के तहत शो में पहली बार घर के सदस्यों को बड़े और छोटे सभी फैसले खुद लेने का अधिकार मिलेगा। यानी घर के अंदर बिना किसी फ़िल्टर के विचारों और नतीजों की सीधी भिड़ंत देखने को मिलेगी।
सलमान का नया अंदाज़
प्रोमो में सलमान खान कहते हैं –
“ऐसा पहली बार हुआ है, 18-19 सालों में। इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा नहीं, डेमोक्रेजी होने वाली है। हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में होगा, लेकिन नतीजे और जनता के रिएक्शन के लिए तैयार रहना होगा।”
प्रसारण और बदलाव
बनिजय एशिया और कलर्स टीवी के बीच हुए विवाद के बाद यह तय हुआ है कि अब ‘बिग बॉस’ का सिर्फ एक ही सीजन होगा। टीवी और ओटीटी के लिए अलग-अलग वर्ज़न नहीं बनाए जाएंगे। इस बार शो का निर्माण और प्रसारण जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार की देखरेख में होगा, जो 24 अगस्त से शुरू होगा।
संभावित कंटेस्टेंट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न में धीरज धूपर, अनीता हसनंदानी, आशीष विद्यार्थी, अपूर्व मुखीजा, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा और श्रीराम चंद्रा जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा भारत की AI इंफ्लुएंसर काव्या मेहरा से भी शो के लिए बातचीत चल रही है।