देहरादून: रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का कार्य तेज़ी से शुरू, 22 मीटर चौड़ी सड़क के लिए चिन्हांकन जारी
देहरादून:
रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के तहत राइट ऑफ वे (RoW) की मार्किंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह मार्किंग उस क्षेत्र में की जा रही है जहाँ से प्रस्तावित सड़क गुजरने वाली है।
इस सड़क की चौड़ाई 22 मीटर होगी। इसमें दोनों ओर दो-दो लेन की सड़क बनाई जाएगी। सड़क के मध्य में 1.2 मीटर चौड़ा डिवाइडर, और दोनों किनारों पर 0.5-0.5 मीटर के क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे यूटीिलिटी शिफ्टिंग (जैसे बिजली, पानी की लाइनों आदि का स्थानांतरण) के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है। इसीलिए कुछ स्थानों पर कुल 22 से 24 मीटर तक भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को ज़मीन पर उतारने का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। साथ ही, भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वेक्षण और चिन्हांकन का कार्य भी जारी है।
कहीं-कहीं सिर्फ 8 मीटर है नदी की चौड़ाई, हटाई जाएगी आबादी
रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारों पर घनी आबादी बसी हुई है। कुछ स्थानों पर इन नदियों की चौड़ाई सिर्फ आठ मीटर ही रह गई है। ऐसे क्षेत्रों में बड़े स्तर पर आबादी को हटाया जाएगा ताकि एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।
इस परियोजना का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और नदी के किनारों को अतिक्रमण से मुक्त करना है।
#DehradunNews #ElevatedRoad #RispanaProject #BindalRiver #UttarakhandDevelopment #InfrastructureUpdate #UrbanPlanning #LandAcquisition #RoWMarking #SmartCityDehradun