बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस का बड़ा हमला — रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर NDA सरकार को घेरने की रणनीति तैयार
आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने एनडीए सरकार की नाकामी को लेकर बड़ा हमला बोलने की तैयारी कर ली है। पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को आधार बनाकर जनता के बीच अभियान चलाएगी।
कांग्रेस के रणनीतिकारों के अनुसार, एनडीए सरकार ने वर्षों से इन तीन प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों की घोर उपेक्षा की है। इसके अलावा, कानून-व्यवस्था की स्थिति, टूटी सड़कों और लगातार हो रही हत्याओं को भी कांग्रेस बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है।
📊 कांग्रेस के आंकड़े बोले – शिक्षा की दुर्दशा उजागर
कांग्रेस के शोध दस्तावेजों के अनुसार, 2023-24 की सरकारी रिपोर्ट में बिहार की शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बेहद चिंताजनक है:
- कक्षा 11-12 में सकल नामांकन अनुपात केवल 30%, जबकि राष्ट्रीय औसत 56% है।
- कक्षा 9-10 में 45% नामांकन (राष्ट्रीय औसत 77%) और कक्षा 6-8 में 68% (राष्ट्रीय औसत 89%)।
- 78120 स्कूलों में से 16529 स्कूलों में बिजली नहीं, सिर्फ 6.5% स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध हैं।
- 2637 स्कूलों में केवल एक शिक्षक और 117 स्कूल ऐसे हैं जिनमें छात्र तो नहीं, लेकिन 544 शिक्षकों की तैनाती की गई है।
🚨 गरीबी और पलायन का कड़वा सच
- कांग्रेस का दावा है कि 2023 के जातिगत सर्वेक्षण के अनुसार, 94.4 लाख परिवार, यानी लगभग 5 करोड़ लोग प्रतिदिन सिर्फ 40 रुपये में गुज़ारा कर रहे हैं।
- बिहार में स्कूल छोड़ने की दर सबसे अधिक है — कक्षा 1-5 में 8.9%, कक्षा 6-8 और 9-10 में 26%।
🎤 कांग्रेस नेता बोले – वादों की लंबी लिस्ट, जमीन पर नहीं दिखा असर
🔹 एआईसीसी सचिव सुशील पासी ने कहा:
“बिहार के युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी के मुद्दों को उठा रहे हैं। अब इन्हीं मुद्दों पर हम जनता के बीच अभियान चलाएंगे।”
उन्होंने बताया कि हाल ही में पटना में आयोजित युवा कांग्रेस रोजगार मेले को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह साफ है कि युवाओं की चिंता रोजगार है।
🗣️ मो. जावेद ने पीएम मोदी पर कसा तंज
बिहार से कांग्रेस सांसद मो. जावेद ने कहा:
“2014 से अब तक हमने सिर्फ वादे सुने हैं — हर साल 2 करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी, 15 लाख रुपये खाते में। लेकिन इनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ। अब चुनाव नज़दीक है, तो फिर वही सपने दिखाए जा रहे हैं।”
🛑 तारिक अनवर: 11 सालों से अधूरे हैं पीएम के वादे
लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने:
- मार्च 2014 में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया
- अगस्त 2015 में 1.25 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया
- मोतिहारी चीनी मिल पुनरुद्धार,
- भागलपुर-पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण,
- हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया — लेकिन सब अधूरे रह गए।
“आज न अस्पतालों में डॉक्टर हैं, न स्कूलों में शिक्षक, न थानों में न्याय। लेकिन भ्रष्टाचार हर जगह है।”