‘बिग बॉस 19’ ग्रैंड प्रीमियर: अमाल मलिक, नतालिया और नीलम की एंट्री कंफर्म, सलमान खान के शो में दिखे स्टार कंटेस्टेंट्स
मुंबई: टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आज, 24 अगस्त से शुरू हो गया है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को भरपूर ड्रामा, एंटरटेनमेंट और सरप्राइज देने वाला है।
अमाल मलिक की दमदार एंट्री
ग्रैंड प्रीमियर से पहले रिलीज किए गए प्रोमो में गायक और संगीतकार अमाल मलिक की एंट्री कन्फर्म हो गई है। प्रोमो में वे हाथ में माइक लिए स्टेज पर आते हैं और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के गाने ‘कौन तुझे’ को गुनगुनाते नजर आते हैं।
नीलम गिरी और नतालिया की झलक
मेकर्स ने जारी किए अन्य प्रोमो में दो ग्लैमरस कंटेस्टेंट्स की एंट्री दिखाई। एक ने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ गाने पर बोल्ड डांस मूव्स से धूम मचाई, तो दूसरी ‘बेशरम रंग’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती दिखीं। फैंस का मानना है कि ये कंटेस्टेंट्स नीलम गिरी और नतालिया जानोसजेक हैं।
अशनूर कौर का संकेत
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “कुछ बड़ा मिस होने वाला है।” हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया, लेकिन फैंस का मानना है कि वह भी बिग बॉस 19 का हिस्सा हो सकती हैं।
शो का नया फॉर्मेट
- ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 9 बजे जियो सिनेमा/जियो हॉटस्टार पर होगा।
- यह सीजन डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच के साथ आ रहा है। यानी नए एपिसोड पहले OTT पर और फिर 90 मिनट बाद टीवी पर प्रसारित होंगे।
- शो 105 दिन तक चलेगा और इसमें लगभग 17-18 प्रतियोगी शामिल होंगे।
- सलमान खान लगातार 17वें साल इस शो की मेजबानी कर रहे हैं।
दर्शकों की अहम भूमिका
इस बार शो का कॉन्सेप्ट और भी दिलचस्प बनाया गया है। बिग बॉस के घर के अंदर सत्ता का संतुलन नाटकीय ढंग से बदलेगा और खेल की कहानी को आगे बढ़ाने में दर्शकों की भी अहम भूमिका होगी।