बिग बॉस 19 अपडेट्स: पहला वीकेंड का वार, कुनिका बनीं पहली कप्तान, सलमान खान ने लगाई क्लास!
सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने पहले ही हफ्ते में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और तकरार से भरपूर रहा। बीती 24 अगस्त से शुरू हुए शो का पहला वीकेंड का वार आज (31 अगस्त) रात टेलीकास्ट होगा। इससे पहले मेकर्स ने प्रोमो जारी कर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
कुनिका सदानंद बनीं घर की पहली कप्तान
पहले हफ्ते के टास्क और झगड़ों के बीच अभिनेत्री कुनिका सदानंद घर की पहली कप्तान बनीं। कैप्टेंसी टास्क के दौरान उनका सामना अभिनेता ज़ीशान क़ादरी से हुआ, जहां दोनों के बीच जमकर तकरार हुई। इस टास्क में तान्या मित्तल के रणनीतिक फैसले ने कुनिका को कप्तान बना दिया।
हालांकि, तान्या के फैसले पर कई घरवालों ने पक्षपात का आरोप लगाया, लेकिन कुनिका ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने टास्क के दौरान अशनूर कौर की मेहनत की भी सराहना की।
कप्तानी की परीक्षा
कप्तान बनने के बाद कुनिका का असली इम्तिहान घर के कामों को लेकर शुरू हुआ।
- बसीर अली और तान्या मित्तल ने उनका साथ दिया।
- वहीं ज़ीशान क़ादरी और अभिषेक बजाज ने उनके आदेश मानने से साफ इनकार कर दिया।
- गौरव खन्ना ने भी शुरू में विरोध किया लेकिन बाद में काम संभाल लिया।
खास बात यह रही कि एक टास्क में कुनिका को किसी एक कंटेस्टेंट को Appy Fizz गिफ्ट करने का अधिकार मिला, जिसके लिए उन्होंने बसीर को चुना।
सलमान खान का गुस्सा और मस्ती
पहले वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलेगा। वे कंटेस्टेंट प्रणित मोरे से सवाल-जवाब करते नजर आएंगे, जिन्होंने शो में सलमान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं।
इसी बीच घर का माहौल थोड़ा रोमांटिक भी हुआ, जब मृदुल और नतालिया ने रोमांटिक डांस कर सभी को खुश कर दिया।
आगे क्या होगा?
पहले हफ्ते ने ही यह साफ कर दिया है कि इस सीजन में ड्रामा, रिश्ते और झगड़े सबकुछ ज्यादा तीखे अंदाज़ में देखने को मिलेगा। कुनिका सदानंद की कप्तानी कितनी मजबूत साबित होती है और सलमान खान का गुस्सा घरवालों को कितना सुधारता है, यह आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा।
बिग बॉस 19 रोजाना रात 9 बजे जियो सिनेमाज़ और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होता है।