बलिया में मेरठ जैसी वारदात: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार
बलिया: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर बलिया में भी एक रिटायर्ड फौजी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों ने मिलकर रिटायर्ड फौजी देवेंद्र राम की बेरहमी से हत्या की, फिर शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मूल रूप से खेरुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी 62 वर्षीय देवेंद्र राम, शहर के बहादुरपुर क्षेत्र में बने अपने मकान में रहते थे। शुक्रवार को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट उनकी पत्नी ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी।
पुलिस को जांच में पता चला कि देवेंद्र के मोबाइल का अंतिम लोकेशन बहादुरपुर स्थित उनके ही घर का था। शनिवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में एक बाग से पॉलीथिन में बंद कटे हुए हाथ-पैर बरामद हुए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मृतक की पत्नी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी पत्नी ने बताया कि 9 मई को देवेंद्र को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया था। इसके बाद उसका प्रेमी अल्ताफ (खरीद गांव निवासी), उसके दोस्त सतीश यादव (चांदूपाकड़ निवासी) और मिथिलेश पटेल (बालूपुर निवासी) बोलेरो कार से वहां पहुंचे।
चारों ने मिलकर देवेंद्र की तेजधार हथियार (दांव) से हत्या कर दी। फिर शव के टुकड़े किए — हाथ-पैर बाग में फेंक दिए और धड़ को कुएं में, जबकि सिर को सरयू नदी में प्रवाहित कर दिया।
पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।