बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा – CHARDHAM YATRA 2025
चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ भव्यता और आस्था के रंगों में रंग गया है। आज प्रातः 6 बजे, विधि-विधान के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर विशेष बात यह रही कि पहली महाभिषेक पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री के नाम से यह पूजा कराई। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में भक्ति का उल्लास और देशभक्ति की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा कर देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की. सीएम धामी ने धाम में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर गणेश मंदिर आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी समेत सभी मंदिरों में पूजा की. इस अवसर पर देश- विदेश के करीब 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की वर्षा की गई. महिलाओं ने जागरों पर झुमैलो नृत्य किया बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर प्रांगण में माणा और बामणी गांव की महिलाओं ने भगवान बदरीनाथ के जागरों पर झुमैलो नृत्य किया. वहीं इस दौरान अन्य राज्यों से दर्शनों के लिए धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी भजन कीर्तन किया
सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार सकुशल चारधाम यात्रा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं से हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा के लिए सहयोग देने की अपील की. मुख्यमंत्री धामी ने डीएम चमोली संदीप तिवारी से बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली. साथ ही मंदिर के समीप हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने जिलाधिकारी को मास्टर प्लान के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण: मुख्यमंत्री ने डीएम व पुलिस अधीक्षक से यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं को जल्द व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की जानकारी ली. जिलाधिकारी को पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा से पूर्व पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा.
चारधाम यात्रा का हुआ आगाज: 30 अप्रैल 2025 को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. 4 मई 2025 यानी आज बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.