बदायूं- पिता ने 19 साली की बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की
बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली में मंगलवार की सुबह लगभग 4:30 बजे एक भयावह घटना हुई। एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी नीतू और उसके 20 वर्षीय प्रेमी सचिन को फावड़े से काटकर हत्या कर दी, और फिर खुद भी फावड़ा लेकर थाने में सरेंडर कर दिया।
गांव परौली में रहने वाले सचिन, जो हिमाचल प्रदेश में काम करते थे, ने लम्बे समय से नीतू के साथ प्यार की बातें की थी। सचिन शनिवार को ही हिमाचल से लौटे थे।
मंगलवार की सुबह, लगभग 4:00 बजे, नीतू ने सचिन के घर जाने की तैयारी की थी। इसी दौरान नीतू के पिता ने उन्हें देख लिया और फावड़े से सचिन के घर के दरवाजे पर हमला कर दिया।
सचिन ने नीतू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन नीतू के पिताजी ने भी फावड़े से हमला किया और दोनों को काट दिया। इसके बाद पिताजी ने फावड़ा लेकर बिल्सी थाने में सरेंडर कर दिया। इस घटना में और भी लोगों की शामिली होने की जानकारी है, लेकिन उनके नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।
यह घटना गांव में बड़ी हलचल मचा दी है। दोनों परिवार अलग-अलग जातियों के हैं। सचिन धुना जाति से हैं और नीतू कोरी जाति से हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।