B. Saroja Devi Passes Away | Indian Cinema Icon Dies at 87 | Tribute by PM Modi and Celebrities
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 14 जुलाई 2025 को 87 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। ‘अभिनय सरस्वती’ और ‘कन्नदथु पिंगिली’ के नाम से प्रसिद्ध सरोजा देवी के निधन से न केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।
Saddened by the passing of the noted film personality, B. Saroja Devi Ji. She will be remembered as an exemplary icon of Indian cinema and culture. Her diverse performances left an indelible mark across generations. Her works, spanning different languages and covering diverse…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बी. सरोजा देवी को उनके बेंगलुरु स्थित मल्लेश्वरम आवास पर बेहोश पाया गया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि उनका निधन उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी और फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“मशहूर फिल्मी हस्ती बी. सरोजा देवी जी के निधन से दुःखी हूं। उन्हें भारतीय सिनेमा और संस्कृति के आइकन के रूप में याद किया जाएगा। उनके विविध अभिनय ने पीढ़ियों तक अमिट छाप छोड़ी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
பல கோடி ரசிகர்களின் மனம் கவர்ந்த மாபெரும் நடிகை சரோஜாதேவி இப்போது நம்முடன் இல்லை.
“लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली महान अभिनेत्री सरोजा देवी अब हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
खुशबू सुंदर ने पोस्ट किया:
“स्वर्णिम युग का एक अध्याय समाप्त हो गया। सरोजा देवी अम्मा जैसी कोई और नहीं। साउथ की किसी भी महिला कलाकार ने वैसा नाम और सम्मान नहीं कमाया। वह मेरी मार्गदर्शक थीं।”
किच्चा सुदीप, प्रभु देवा, और विजय सेतुपति समेत कई अन्य दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
An era gold golden cinema comes to an end. #SarojaDevi amma was the greatest of all times . No other female actor in south has ever enjoyed the name and fame as her. Such a lovable adorable soul she was. Had a great rapport with her. My trip to Bengaluru was incomplete without… pic.twitter.com/gj8bQt0glq
1955 में मात्र 17 वर्ष की उम्र में कन्नड़ फिल्म महाकवि कालिदास से की करियर की शुरुआत
कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय
उन्हें ‘अभिनय सरस्वती’ और ‘कन्नदथु पिंगिली’ जैसे उपाधियों से नवाजा गया
उन्होंने मुथुरामन, एनटी रामाराव, एमजी रामचंद्रन, और राजकुमार जैसे दिग्गजों के साथ अभिनय किया
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे अनेक सम्मानों से सम्मानित
एक युग का अंत
बी. सरोजा देवी के निधन से भारतीय सिनेमा का एक सुनहरा अध्याय समाप्त हो गया। उनके योगदान, कला और व्यक्तित्व ने उन्हें जीवित किंवदंती बना दिया था। वे सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि भारतीय महिला सशक्तिकरण और बहुभाषी फिल्मी संस्कृति की प्रतीक थीं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक को दुनिया से अलविदा कहे दो साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी फैन्स के दिलों में जिंदा हैं। आज उनकी जयंती के मौके पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। फिल्मों में उनके शानदार योगदान के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव…
देहरादून, उत्तराखंड – बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, और इसका लोकेशन कोई और नहीं बल्कि देवभूमि उत्तराखंड है। राजधानी देहरादून और इसके आसपास की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग पिछले दो महीनों से चल रही है। मंगलवार को उत्तराखंड फिल्म परिषद के मुख्य…
ये तस्वीर देखने के लिए हम सब तरस गए थे. साल 2006 के बाद से हम इस तस्वीर का इंतजार कर रहे थे. और आज 16 साल के बाद हमें ये सौभाग्य मिला की हमें राजू, शाम और बाबू राव एक फ्रेम में एक साथ दिखे. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की आइकॉनिक…
हरिद्वार: प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद भाई का बुधवार को हरिद्वार में खड़खड़ी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व कला- संस्कृति क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां मौजूद थीं। पौड़ी गढ़वाल की गगवाडस्यूँ घाटी में जन्में घनानंद…
मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ और इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में ISRL के लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने बतौर ब्रांड एंबेसडर और निवेशक हिस्सा लिया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान…
देशभर में पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद गम और गुस्से का माहौल है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया है। इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान भी इस घटना से बेहद आहत हुए हैं। उन्होंने अपने फैंस के साथ एक…