‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में नए विलेन की एंट्री, एक्ट्रेस ऊना चैपलिन का जबरदस्त लुक रिलीज, जानें कब आएगा ट्रेलर– AVATAR 3 VILLAIN FIRST LOOK | AVATAR: FIRE AND ASH TRAILER DATE
जेम्स कैमरून की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘Avatar 3’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज होने वाला है, लेकिन उससे पहले मेकर्स ने एक धमाकेदार सरप्राइज दे दिया है—फिल्म की नई विलेन वरंग का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो चुका है।
🔥 कौन हैं नई विलेन वरंग?
वरंग के रोल में नज़र आएंगी ऊना चैपलिन, जो एक स्पेनिश-स्विस-ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं। उन्हें ‘Game of Thrones’ से ग्लोबल पहचान मिली थी। अब वह ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में ‘मैंग्क्वॉन कौम’ नाम की नावी ट्राइब की लीडर के रूप में दिखेंगी। पोस्टर में वरंग का लुक बेहद दमदार है—लाल और काले रंग की टोपी, हाथ में ज्वाला फेंकने वाली मशीन और पीछे जलते ज्वालामुखी।
🎬 ट्रेलर कब और कहां?
25 जुलाई 2025 को फिल्म ‘The Fantastic Four: First Steps’ के साथ ‘अवतार 3’ का ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। यानी अगर आप ट्रेलर सबसे पहले बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो उस दिन थिएटर जाना ना भूलें।
😈 विलेन नहीं, बल्कि मजबूरी की नेता!
जेम्स कैमरून के मुताबिक, वरंग सिर्फ एक विलेन नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी लीडर हैं जो अपने लोगों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं—चाहे वो सही हो या गलत। उनका किरदार दर्शकों की नैतिक सोच को चुनौती देगा। यानी ये एक ग्रे कैरेक्टर है, ना पूरी तरह बुरा, ना पूरी तरह अच्छा।
⚔ क्या होगा स्टोरी में ट्विस्ट?
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर में वरंग जेक और नेयतिरी की बेटी किरी को बंधक बनाती है और कहती है –
“तुम्हारी देवी का यहां कोई प्रभुत्व नहीं है!”
इससे साफ है कि इस बार नावी और वरंग की ट्राइब के बीच बड़ा टकराव देखने को मिलेगा।
🌍 पुरानी टीम वापसी को तैयार
फिल्म में सैम वर्थिंगटन (Jake), जो सलदाना (Neytiri), और सिगोरनी वीवर (Kiri) जैसे पुराने स्टार्स की वापसी होगी। ‘Avatar: Fire and Ash’ को 20th Century Studios द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और ये 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ मानी जा रही है।