नेशनल गेम्स की 3 लाख यूज्ड प्लास्टिक बोतलों से बनाए कुर्सी-बेंच, बचाया 9870 KG कार्बन उत्सर्जन – 38TH NATIONAL GAMES UTTARAKHAND
देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड में इसी साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें नेशनल गेम्स हुए थे. नेशनल गेम्स में 9545 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वहीं टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा तकरीबन 18 हजार तक पहुंच गया था. नेशनल गेम्स के दौरान पानी और अन्य पेय पदार्थों के…

