स्याह तस्वीर: डोली पर बीमार महिला, उफनती नदियों को पार कर अस्पताल पहुँचे ग्रामीण
तकनीक और एयर एंबुलेंस के दौर में भी उत्तराखंड के कई गाँव आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर हैं। ताज़ा मामला नैनीताल जिले से सामने आया है, जहाँ ग्रामीणों को 66 वर्षीय बीमार महिला को डोली (डंडी-कंडी) पर लादकर खतरनाक रास्तों और उफनती नदी पार कर अस्पताल तक ले जाना पड़ा। वहीं, उत्तरकाशी के…