Gabbar का रिटायरमेंट, फैन्स क्यों है बहुत ज्यादा नाराज
शिखर धवन ने सन्यास ले लिया है। अब क्रिकेट का गब्बर पिच पर अपनी पट पर थाप देकर जश्न मनाते हुए नहीं दिखेगा। शिखर का करियर बहुत उतार-चढ़ाव का रहा है। अपने करियर के दो सबसे खराब सालों के बाद उन्होंने सन्यास ले लिया है। शिखर ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने रिटायरमेंट की…

