कुमाऊंनी काव्य यात्रा: ‘अङ्वाल’ फ़िल्म की प्रदर्शनी, पूर्व सीएम ने की शिरकत
देहरादून: कुमाऊंनी काव्य यात्रा पर बनी फ़िल्म ‘अङ्वाल’ का प्रदर्शन दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में किया गया। केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने फिल्मकार ललित मोहन जोशी का परिचय प्रस्तुत किया और सभागार में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा आम लोगों में बौद्धिक व अकादमिक विमर्श के लिए…