प्यार का इजहार या प्रोफेशनल कोलैब? आशीष चंचलानी और एली अवराम की वायरल फोटो ने उड़ाए होश
Ashish Chanchlani and Elli AvrRam’s photo sparks dating rumours
भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर और डिजिटल स्टार आशीष चंचलानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। अभिनेत्री एली अवराम के साथ उनकी एक रोमांटिक तस्वीर सामने आने के बाद लोग पूछ रहे हैं – क्या ये प्यार का इजहार है या सिर्फ एक प्रोफेशनल कोलैब?
https://www.instagram.com/p/DL__mwju1Up/?utm_source=ig_web_copy_link
क्या आशीष ने कर दी रिलेशनशिप ऑफिशियल?
तस्वीर में आशीष चंचलानी और एली अवराम बेहद करीबी अंदाज में नजर आ रहे हैं। आशीष ने कैप्शन में लिखा – “Finally”, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार कर लिया है?
पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और अन्य डिजिटल क्रिएटर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
- किसी ने लिखा, “भाई जिम से फायदा तो होता है”
- तो किसी ने तंज कसते हुए कहा, “आशीष तो एली के सामने बच्चा लगता है”
- कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है और कहा कि यह महज एक नए प्रोजेक्ट की मार्केटिंग हो सकती है।
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर बढ़ाया भारत का मान
हाल ही में आशीष अमेरिका में आयोजित Jurassic World: Rebirth के प्रीमियर में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे। इस इवेंट में उन्होंने हॉलीवुड की नामचीन हस्तियों जैसे स्कारलेट जोहानसन, महरशला अली और जोनाथन बेली से भी मुलाकात की। वह इस इवेंट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय क्रिएटर थे।
क्या ये है नए प्रोजेक्ट ‘एकाकी’ की प्रोमो स्ट्रैटेजी?
वर्क फ्रंट पर बात करें तो आशीष चंचलानी जल्द ही अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘एकाकी’ के साथ लौट रहे हैं। यह उनके पारंपरिक कॉमेडी स्टाइल से अलग एक हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ होगी, जिसमें वो लेखक, अभिनेता, निर्माता और निर्देशक – चारों भूमिकाएं निभा रहे हैं।
‘एकाकी’ को उनके यूट्यूब चैनल ACV Studios पर रिलीज़ किया जाएगा, और यह उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है।
फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
इस तस्वीर और इसके पीछे की कहानी ने आशीष चंचलानी के फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। क्या यह महज एक कैम्पेन है या सचमुच कुछ नया शुरू होने वाला है – इसका जवाब जल्द ही मिल सकता है।