भारत की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी, ‘अग्निवीर’ के लिए लगाए ‘जिंदाबाद’ के नारे
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारत की आर्थिक उपलब्धियों और जवानों की बहादुरी को लेकर सोशल मीडिया पर गर्व जताया है। रविवार सुबह उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर कई पोस्ट शेयर किए, जिनमें भारत की चौथी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने पर खुशी जाहिर की और अग्निवीर सैनिकों के लिए जोशीले नारे लगाए।
📈 भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा,
“भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 2.5 से 3 वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने जीडीपी आंकड़ों का भी उल्लेख किया:
- संयुक्त राज्य अमेरिका: $30.51 ट्रिलियन
- चीन: $19.23 ट्रिलियन
- जर्मनी: $4.74 ट्रिलियन
- भारत: लगभग $4 ट्रिलियन
इस तथ्य को साझा करते हुए बिग बी ने राष्ट्र की प्रगति पर गर्व जताया।
🇮🇳 अग्निवीरों को समर्पित पोस्ट: ‘जय भारत माता की!’
बिग बी ने एक अन्य पोस्ट में भारतीय जवानों की कोलाज फोटो साझा की, जिस पर ‘अग्निवीर’ लिखा था। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा:
“अग्निवीर जिंदाबाद, जय भारत माता की, जय हिंद! 🇮🇳”
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और देशभक्ति की भावना से भरपूर है।
✍️ हरिवंश राय बच्चन की कविता से भावनात्मक जुड़ाव
अपने दिवंगत पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी एक कविता की पंक्तियां साझा कीं:
“वो किसे दोषी ठहराए, और किसको दुख सुनाए,
जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय।”
यह पोस्ट उनके गहरे साहित्यिक और भावनात्मक पक्ष को दर्शाता है।
📰 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले पर भी जताई संवेदना
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई – ऑपरेशन सिंदूर – पर भी प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, उस पर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया था।
🎬 बिग बी की हालिया फिल्में
2024 में अमिताभ बच्चन टीजे ज्ञानवेल की एक्शन फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत, रितिका सिंह, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वारियर जैसे सितारे भी शामिल थे। बिग बी ने फिल्म में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी।