आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग दिखे मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में, वीडियो वायरल
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह बेंगलुरु की गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शिरकत करते नजर आ रहे हैं।
इस खास मौके पर आमिर खान ने ब्लैक कुर्ता, सफेद पायजामा और गोल्डन शॉल पहना हुआ था, जबकि गौरी स्प्रैट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। इस दौरान इंटरनेशनल कॉमेडियंस शेन टेंग और मा ली भी उनके साथ मौजूद थे।
गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपने रिश्ते को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की थी। आमिर इससे पहले दो बार शादी कर चुके हैं। उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जो 2002 में तलाक में खत्म हुई। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से विवाह किया, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। आमिर को तीन बच्चों – आयरा, जुनैद और आज़ाद के पिता हैं।