मॉक ड्रिल पर अखिलेश यादव ने किया केंद्र सरकार का समर्थन, बोले- सरकार जो कहे सब मानेंगे
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देशभर में हो रही मॉक ड्रिल को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आतंकी हमलों के जवाब में सरकार जो भी कदम उठाएगी, सभी विपक्षी दल उसके साथ खड़े होंगे।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अब तो मॉक ड्रिल होने जा रही है, सरकार जो भी निर्देश देगी, हम उसका पालन करेंगे। चाहे लाइट बंद करनी हो या अन्य कोई निर्देश, सबको पालन करना चाहिए। यह समय एकजुटता दिखाने का है।”
यूपी के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में यह मॉक ड्रिल की जाएगी, उनमें लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय और सारसवा शामिल हैं।