दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, हादसा लैंडिंग के बाद हुआ – AIR INDIA INCIDENT
दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 की लैंडिंग के तुरंत बाद विमान के APU (सहायक विद्युत इकाई) में आग लग गई। यह फ्लाइट हांगकांग से दिल्ली आई थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित रहे।
लैंडिंग के तुरंत बाद भड़की आग
एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना विमान के गेट पर पार्क होने के बाद हुई, जब यात्री उतरना शुरू कर चुके थे। तभी सहायक विद्युत इकाई (APU) में अचानक आग लग गई। एयरलाइन ने जानकारी दी कि सुरक्षा प्रणाली के तहत एपीयू अपने आप बंद हो गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
कोई हताहत नहीं, विमान की जांच शुरू
प्रवक्ता ने कहा, “सभी यात्री और चालक दल सामान्य रूप से विमान से उतर गए और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, विमान को कुछ तकनीकी नुकसान हुआ है। उसे तुरंत सेवा से हटा दिया गया है और विस्तृत जांच के लिए पार्क कर दिया गया है।” साथ ही घटना की जानकारी नियामक संस्थाओं को भी दे दी गई है।
12:12 बजे पहुंची थी फ्लाइट
Flightradar24 वेबसाइट के मुताबिक, एयरबस A321 से संचालित यह फ्लाइट दोपहर 12:12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।