गले में कंठी माला, माथे पर तिलक, हाथ में जाप काउंटर — क्या ग्लैमर की दुनिया से दूर अध्यात्म की ओर बढ़ रहीं अनुष्का शर्मा?
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर वृंदावन स्थित आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे। इस दौरान दोनों ने प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। खास बात यह है कि यह अनुष्का-विराट की इस वर्ष तीसरी मुलाकात है। इससे पहले यह जोड़ा जनवरी और मई में भी आश्रम पहुंच चुका है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बार-बार यह साबित कर चुके हैं कि शोहरत, ग्लैमर और सफलता के शिखर पर होने के बावजूद अध्यात्म उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। हालिया वृंदावन यात्रा में भी इस पावर कपल ने आडंबर से दूर रहकर आस्था और शांति को प्राथमिकता दी। मंगलवार को सामने आए वीडियो में दोनों आध्यात्मिक रंग में पूरी तरह रमे नजर आए।
वीडियो में अनुष्का शर्मा मैरून और काले रंग के सादे सूट में दिखीं। उनके गले में कंठी माला, माथे पर तिलक और उंगली में जाप काउंटर साफ नजर आया। वहीं विराट कोहली ब्राउन हुडी और काली पैंट में नजर आए। उनके भी गले में कंठी माला और माथे पर तिलक था। दोनों आश्रम में पहली पंक्ति में बैठकर प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन को बेहद ध्यान से सुनते दिखाई दिए।
यह अनुष्का और विराट का इस साल वृंदावन का तीसरा दौरा है। हाल ही में दोनों यूके में समय बिताने के बाद भारत लौटे थे। इससे पहले जनवरी में वे अपने बच्चों के साथ गुरुजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। वहीं मई में विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद भी यह जोड़ा आध्यात्मिक गुरु से मिलने वृंदावन गया था। यह फैसला विराट के क्रिकेट करियर का एक बड़ा मोड़ माना गया था।
क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद विराट कोहली अब भी वनडे टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने शानदार फॉर्म में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद कोहली ने 74 रन की नाबाद पारी खेलकर जोरदार वापसी की, जिससे भारत ने वह मैच नौ विकेट से जीत लिया।
इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले और दूसरे वनडे में लगातार दो शतक जड़े, जबकि तीसरे मैच में 65 रन की नाबाद पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के चलते कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया और भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की यह आध्यात्मिक यात्रा एक बार फिर यह संदेश देती है कि सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी आंतरिक शांति और संतुलन के लिए अध्यात्म कितना महत्वपूर्ण हो सकता है।

