‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9: 300 करोड़ क्लब में एंट्री, ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ को छोड़ा पीछे, बना नया रिकॉर्ड
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। रिलीज के साथ ही सुर्खियों में छाई इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को ऐसी ऐतिहासिक कमाई की, जिसने हाल के वर्षों की तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। नौवें दिन की कमाई के साथ ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
दूसरे वीकेंड पर जबरदस्त उछाल
पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन के बाद ‘धुरंधर’ ने दूसरे वीकेंड में और भी मजबूत पकड़ बनाई है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे यानी पहले शुक्रवार को जहां 28 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे शुक्रवार को इसकी कमाई बढ़कर 32.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9
आठवें दिन की दमदार कमाई के बाद फिल्म ने नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छलांग लगाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने नौवें दिन 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो अब तक की इसकी सबसे बड़ी सिंगल डे कमाई है। इसके साथ ही फिल्म का 9 दिनों का कुल कलेक्शन 292.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
300 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
वहीं मेकर्स की ओर से जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन 53.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 306.40 करोड़ रुपये हो गया है। जियो स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,
“अब तक के सबसे बड़े सेकेंड सैटरडे कलेक्शन के साथ इतिहास रच दिया गया है।”
‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ को छोड़ा पीछे
‘धुरंधर’ ने दूसरे शनिवार की कमाई के मामले में महामारी के बाद का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
- अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे शनिवार को 46 करोड़ रुपये कमाए थे।
- विक्की कौशल की ‘छावा’ दूसरे शनिवार को 44 करोड़ रुपये तक पहुंची थी।
लेकिन ‘धुरंधर’ ने 53 करोड़ रुपये की कमाई कर इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए हाईएस्ट सेकेंड सैटरडे कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
10वें दिन की संभावित कमाई
आज, 14 दिसंबर (रविवार) को फिल्म की कमाई में और उछाल आने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि ‘धुरंधर’ 10वें दिन 50–55 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन जल्द ही 350 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता है।
‘धुरंधर’ की रफ्तार देखकर साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।

