मनमानी कर रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग लगाएगा जुर्माना, स्वास्थ्य सचिव कुमार ने जारी किए आवश्यक निर्देश
उत्तराखंड में अब तक डेंगू के 1100 से भी ज्यादा मामले सामने आये है और अब तक 13 मरीजों की डेंगू के कारण मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड पर है और सभी अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। स्वस्थ्य सचिव ने कहा की पिछले कुछ समय से डेंगू के मामलों में गिरावट भी देखने को मिली है।
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा की अस्पतालों को अनावश्यक प्लेटलेट्स की सिफारिश नहीं करने को कहा गया है। उन्होंने कहा की अस्पताल तभी प्लेटलेट्स की अनुशंसा करे जब प्लेटलेट्स 10 हजार से नीचे हो अन्यथा मरीजों की जान का खतरा भी हो सकता है।
स्वस्थ्य सचिव ने कहा की डेंगू बढ़ते मामलों को देखते हुए एक डेंगू माइक्रो मैनेजमेंट योजना भी स्थापित की गई है। इस योजना में नोडल अधिकारी समेत सभी विभागों को शामिल किया गया है। योजना के तहत जिन वार्डों में 5 से अधिक डेंगू के मामले पाए जाएंगे उन वार्डों को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर करवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा की अगर कोई अस्पताल कोई भी मनमानी करता पाया गया तो उन पर क्लीनिकल एस्टाब्लिशमेंट एक्ट के तहत 50 हजार से 2 लाख तक का जुरमाना लगाया जायेगा और स्वास्थ्य विभाग ये जुरमाना लगाने से पीछे नहीं हटेगा।