कर्नाटक में K-SET परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, सख्त नियमों से परीक्षार्थियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया
कर्नाटक में रविवार को कॉलेज लेक्चरर पदों के लिए आयोजित कर्नाटक स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (K-SET) शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. परीक्षा के दौरान राज्यभर में किसी भी तरह की बड़ी गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली.
राज्य के 11 जिलों के 316 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 1.34 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 1.21 लाख उम्मीदवार शामिल हुए, यानी लगभग 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. परीक्षा 34 विषयों में आयोजित हुई थी.
KEA (कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी) के कार्यकारी निदेशक एच. प्रसन्ना ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही. “हमने किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के लिए कड़े कदम उठाए. सभी उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन कर शाम तक अपलोड कर दिया गया है. मुख्य उत्तर इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे,” उन्होंने कहा.
⚖️ बल्लारी में आभूषण और धार्मिक धागों पर रोक से असंतोष
बल्लारी जिले में कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर आभूषण और धार्मिक धागे उतारने के निर्देशों पर नाराजगी जताई.
निर्देशों के बावजूद कई अभ्यर्थी झुमके, कंगन और नाक की नथ पहनकर पहुंचे, जिन्हें प्रवेश से पहले यह सभी चीजें उतारने के लिए कहा गया.
एक परीक्षा अधिकारी ने बताया, “नियमों का पालन अनिवार्य था. कुछ छात्रों ने विरोध जताया, लेकिन परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था.”
उपायुक्त नागेंद्र प्रसाद के. के नेतृत्व में प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया था. परीक्षा के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आसपास की सभी फोटोकॉपी और इंटरनेट दुकानें भी बंद रहीं.
🔒 कदाचार रोकने के लिए कड़े इंतजाम
परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केईए ने कई सख्त सुरक्षा उपाय किए, जिनमें—
- व्यक्तिगत वस्तुओं पर प्रतिबंध
- परीक्षा केंद्रों के आसपास बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
- डिजिटल उपकरणों, आभूषणों और नोट्स की मनाही
शामिल थी।
हालांकि कुछ अभ्यर्थियों ने नियमों को लेकर असंतोष जताया, लेकिन अधिकांश ने सहयोग किया और परीक्षा बिना किसी व्यवधान के समाप्त हुई.
🎓 राज्य के हजारों अभ्यर्थियों की नजर परिणामों पर
के-सेट परीक्षा राज्य के डिग्री कॉलेजों में व्याख्याता पदों के लिए एक प्रमुख पात्रता परीक्षा है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे, जो हजारों उम्मीदवारों के शिक्षण करियर का मार्ग तय करेंगे.

