आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़: 9 की मौत, कई श्रद्धालु घायल
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में गुरुवार देर शाम दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों में 8 महिलाएं और एक 13 वर्षीय बच्चा शामिल है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मंदिर में एकादशी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर की पहली मंजिल पर पहुंचने वाली लोहे की रेलिंग अचानक टूट गई, जिससे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और भगदड़ मच गई। हादसा इतना भयानक था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए 13 श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पलासा अस्पताल में रेफर किया गया है। प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए आपात चिकित्सा व्यवस्था की है।
हादसे के वक्त मंदिर में थी भारी भीड़
अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को मंदिर में करीब 15,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 1,500 से 2,000 तक रहती है। भीड़ के दबाव और रेलिंग के टूटने से भगदड़ की स्थिति बन गई।
सरकार ने दिए जांच के आदेश
राज्य की गृह मंत्री अनीता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
जिले के कलेक्टर और एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मंदिर समिति अध्यक्ष हरिमुकुंद पंडा से पूरी जानकारी ली है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम ने जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
वहीं, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

