‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने किया निकाह, शेयर कीं शादी की तस्वीरें — फैंस बोले “खुश रहो जायरा!”
मुंबई: आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाकर लाखों दिलों में जगह बनाने वाली जायरा वसीम ने शादी कर ली है।
लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर रह रहीं जायरा ने अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।
📸 सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
जायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निकाह की कुछ इंटीमेट तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इन फोटोज़ में उन्होंने और उनके पति ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन दोनों को निकाहनामा पर साइन करते हुए देखा जा सकता है।
एक तस्वीर में जायरा के मेहंदी लगे हाथों में वेडिंग रिंग नजर आ रही है, जबकि दूसरी फोटो में वे अपने पति के साथ बैठे हुए हैं — कैमरे की ओर पीठ करके।
तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं और कमेंट्स में लिख रहे हैं —
“अल्लाह आपको खुश रखे, जायरा।”
“दंगल गर्ल अब निकाह गर्ल बन गई!”
🎬 फिल्मों से दूरी, फिर निकाह तक का सफर
जायरा ने साल 2016 में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाया था और इस रोल के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
इसके बाद उन्होंने 2017 में आमिर की ही फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में शानदार काम किया, जो हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक रही।
लेकिन 2019 में जायरा ने अचानक एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा था कि सिनेमा की दुनिया उनके धर्म और विश्वास से मेल नहीं खाती, इसलिए वह इस इंडस्ट्री से दूरी बनाना चाहती हैं।
तब से जायरा सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव थीं और अब अपने निकाह की तस्वीरों से उन्होंने फिर सुर्खियां बटोरी हैं।
🌙 फैंस की दुआएं
जायरा की पोस्ट पर फैंस लगातार दुआएं भेज रहे हैं —
किसी ने लिखा, “आपकी नई जिंदगी में सिर्फ खुशियां हों,”
तो किसी ने कहा, “आप हमेशा प्रेरणा थीं और रहेंगी।”
🩵 जायरा वसीम की शादी की तस्वीरें
जायरा ने अपने पति का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और अब हर कोई ‘दंगल गर्ल’ की इस नई शुरुआत को सेलिब्रेट कर रहा है।
क्या चाहेंगे मैं इस पर एक 1-मिनट का रील स्क्रिप्ट (voice + visuals cues) तैयार कर दूं, जिसमें पहले “दंगल गर्ल” की झलक और फिर उनकी निकाह फोटोज़ को नैरेटिव के साथ दिखाया जा सके?