भीम आर्मी के चंद्रशेखर को जान से मारने की कोशिश
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की कोशिश की गई है. सहारनपुर के दंनबंद में चंद्रशेखर पर करीब 4 राउंड फायरिंग की गई है. जिसमें एक गोली उनहें भी लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताय़ा है की गोली चंद्रशेखर की कमर को छूकर निकली है. जिसमें वो घायल हो गए हैं. वहीं हमला करने वाली गाड़ी swift dezire VDI बताई जा रही है जिसमें हरियाणा की नंहर प्लेट लगी थी. खबरों के मुताबिक गाड़ी का नंबर HR 70D 0278 बताया जा रहा है. हमले में चंद्रशेखर के साथ एक और व्यक्ति को भी गोली लगने की बातें सामने आ रही है.. जिनका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है. सहारनपुर पुलिस फिलहाल आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. सहारनपुर एसएसपी ने बताया कि पुलिस को शाम सवा पांच बजे चंद्रशेखर आज़ाद के कार पर फ़ायरिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी गई है.
हादसे के बाद से ही चंद्रशेखर के समर्थक जिला अस्पताल सहारनपुर में पहुंचने लगे हैं…. वहीं चंद्रशेखर ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है… उन्होंने अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो जारी करते हुए कहा है की अगर उनके समर्थक उनसे प्यार करते हैं तो शांति बना कर रखें… उन्होंने वीडियो में 4 से 5 बार यही बात दोहराते हुए अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है..
वहीं इस पूरी घटना को लेकर कई बड़े राजनेताओं ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है और उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश में जंगल राज का हवाला देते घटना की निंदा की है और हमलावरों को सत्ता संरक्षित अपराधी बताया है…
इसके अलावा RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने भी घटना की निंदा की है…. आप सांसद संजय सिंह के साथ-साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है…. वहीं कांग्रेस नेताओं में सचिन पायलट ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है…. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी घटना की निंदा की है..
इसके अलावा देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाने वाले पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी चंद्रशेखर पर हुए हमले की निंदा की है औऱ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है…
चंद्रशेखर पर हुआ हमले पर फिलहाल यूपी पुलिस ने कोई नया अपडेट नहीं दिया है… पुलिस के मुताबिक यूपी के बॉर्डर सीज कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.