थिएटर से ओटीटी तक धूम मचाती ‘महावतार नरसिम्हा’, नेटफ्लिक्स पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक नंबर 1 पर
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की महावतार नरसिम्हा भारतीय सिनेमा में नया कीर्तिमान बना रही है। महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म होने के नाते इसने थिएटर में रिलीज के बाद शानदार सफलता हासिल की और अब ओटीटी पर भी दर्शकों की पसंदीदा बन गई है। फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर 24 घंटे से अधिक समय तक लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड करते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया।
महावतार नरसिम्हा की सफलता इस बात का सबूत है कि भारतीय ऐनिमेशन फिल्मों को अब ग्लोबल लेवल पर भी पहचान मिल रही है। 25 जुलाई 2025 को 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जमकर दर्शक जुटाए थे और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी वही जादू दोहरा रही है।
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने मिलकर आने वाले दशक के लिए महावतार यूनिवर्स की लाइनअप भी जारी कर दी है। इसमें शामिल हैं – महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033) और महावतार कल्कि (दो भागों में – 2035 और 2037)। यह ग्रैंड फ्रैंचाइज़ी भगवान विष्णु के दस अवतारों की महागाथा को आधुनिक तकनीक और भव्य सिनेमाई प्रस्तुति के साथ दिखाएगी।
फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है, जबकि शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत इसे प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स की पार्टनरशिप ने इसे और भी मजबूत बनाया है, जो पहले से ही दमदार कंटेंट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है।