नेपाल जेन-जी प्रोटेस्ट: मनीषा कोइराला ने हिंसा को बताया ‘काला दिन’, बॉलीवुड और नेपाली कलाकारों ने जताई चिंता
नेपाल में चल रहे जेनरेशन-जी (Gen-Z) विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हो रही हिंसा, आगजनी और खून-खराबे ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है। देश में फैल रही अराजकता पर अब नेपाली और बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मनीषा कोइराला ने हिंसा की निंदा की
नेपाल मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने सोमवार, 8 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हिंसा की कड़ी निंदा की। उन्होंने खून से सने जूतों की तस्वीर शेयर कर लिखा –
“आज नेपाल के लिए एक काला दिन है, जब जनता की आवाज़, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया गया।”
मनीषा ने कहा कि मीडिया को यह दिखाना चाहिए कि यह प्रदर्शन वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, न कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन के विरोध में। वह लगातार नेपाल की मौजूदा स्थिति को लेकर अपडेट साझा कर रही हैं।
दादा बी.पी. कोइराला को किया याद
मंगलवार को मनीषा ने अपने दादा और नेपाल के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद (बी.पी.) कोइराला को भी याद किया। उनकी जयंती के अवसर पर एक्ट्रेस ने उनके विचारों को साझा किया और मौजूदा हालात में उन्हें प्रासंगिक बताया।
अन्य कलाकारों की भी प्रतिक्रिया
नेपाल और बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने भी प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म के एक्टर ने भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि हिंसा से केवल नुकसान होगा और समाधान संवाद से ही निकलेगा।