जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यहां 3 से 4 आतंकी छिपे हो सकते हैं।
सेना का जवाबी हमला
भारतीय सेना की चिनार कोर के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है, जबकि एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) घायल हुआ है। घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कनेक्शन
सूत्रों के अनुसार, गुड्डार में फंसे आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि घाटी में सिर्फ आतंकियों का खात्मा ही नहीं, बल्कि आतंकवाद को बनाए रखने वाले नेटवर्क को तोड़ना भी अब प्राथमिकता है।
बॉर्डर से पकड़ा पाकिस्तानी नागरिक
इसी बीच, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है। रविवार देर रात बॉर्डर के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया और पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है।
ड्रोन और ड्रग्स के जरिए आतंक की साजिश
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान की मदद से आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स और नकदी भारतीय सीमा के भीतर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। बीएसएफ ने इसके लिए विशेष एंटी-ड्रोन तकनीक तैनात की है।
साथ ही, ड्रग तस्करी और हवाला नेटवर्क भी सुरक्षा बलों के रडार पर हैं, क्योंकि इनसे आने वाला पैसा आतंकी गतिविधियों को जिंदा रखने में इस्तेमाल होता है।
नतीजा
कुलगाम की इस मुठभेड़ ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक का नेटवर्क अब भी जिंदा रखने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चलाकर इन मंसूबों को नाकाम करने में जुटे हैं।