रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, ‘रामायण’ के राम-लक्ष्मण ने जताया शोक
भारतीय सिनेमा और टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्ममेकर रामानंद सागर के बेटे और निर्माता प्रेम सागर का 31 अगस्त को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे सागर आर्ट्स की विरासत को आगे बढ़ाने और धार्मिक धारावाहिकों के निर्माण के लिए जाने जाते थे। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया।
बीमारी के बाद ली अंतिम सांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेम सागर बीते कुछ समय से बीमार थे और उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। हाल ही में डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी थी। रविवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया।
‘रामायण’ के कलाकारों ने जताया शोक
‘रामायण’ (1987) में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा –
“रामायण टीवी सीरियल का स्वरूप देकर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा और आदर्शों को पहुँचाने वाले स्व. रामानंद सागर जी के सुपुत्र प्रेम सागर जी का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम उनकी आत्मा को शांति दें।”
वहीं, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी इंस्टाग्राम पर शोक व्यक्त किया और लिखा –
“यह अत्यंत दुखद समाचार है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दें।”
प्रेम सागर का जीवन और करियर
प्रेम सागर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे के 1968 बैच के छात्र थे। उन्होंने फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी में दक्षता हासिल की और अपने करियर में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए।
- टीवी शोज़ : ‘विक्रम और बेताल’, ‘श्री कृष्णा’ जैसे लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिकों का निर्माण किया।
- फिल्में : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अभिनीत ललकार, आंखें और चरस जैसी फिल्मों में छायाकार के रूप में काम किया।
- निर्देशन व निर्माण : जीतेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर हम तेरे आशिक हैं का निर्देशन और निर्माण भी किया।
पारिवारिक संबंध
प्रेम सागर का नाम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा रहा। वे जाने-माने फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा के रिश्तेदार (सौतेले भाई) भी थे।
प्रेम सागर ने अपने काम और दृष्टिकोण से भारतीय टेलीविजन और फिल्म जगत में अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन से सिनेमा जगत ने एक अहम स्तंभ खो दिया है।