बिग बॉस 19: अनफॉरगेटेबल कंटेस्टेंट्स और नए स्टार्स की एंट्री, क्या अंडरटेकर भी दिखेंगे शो में?
बिग बॉस का नया सीजन (Bigg Boss 19) अब शुरू होने ही वाला है. यह पॉपुलर रियलिटी शो रविवार, 24 अगस्त 2025 से ऑन एयर होगा और हमेशा की तरह सुपरस्टार सलमान खान इसकी मेजबानी करेंगे. इस बार शो की थीम है – पॉलिटिक्स, जहां कंटेस्टेंट्स न सिर्फ एक-दूसरे से भिड़ेंगे बल्कि अपनी पब्लिक इमेज को लेकर भी स्ट्रैटेजी बनाएंगे.
https://www.instagram.com/reel/DNpnsdbx7tA/?utm_source=ig_web_copy_link
बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स
सूत्रों के मुताबिक, इस बार कुल 17 प्रतियोगी शो में एंट्री लेने वाले हैं. इनमें एक्टर्स, सिंगर्स, इंफ्लुएंसर्स और कॉमेडियंस शामिल होंगे. इतना ही नहीं, आने वाले हफ्तों में माइक टायसन और WWE के सुपरस्टार अंडरटेकर जैसी वाइल्डकार्ड एंट्रीज भी हो सकती हैं.
संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट:
- कुनिका सदानंद
- फैसल खान
- शहबाज बदेशा
- मृदुल तिवारी
- अमाल मलिक
- गौरव खन्ना
- अशनूर कौर
- नटैला पोलैंड
- अवेज दरबार
- नगमा मिराजकर
- जीशान कादरी
- बसीर अली
- नेहल चुडासमा
- अभिषेक बजाज
- तान्या मित्तल
- अतुल किशन
- प्रणित मोरे
- नीलम गिरी
👉 खास बात यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडरटेकर बिग बॉस 19 के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हो सकते हैं.
भव्य डिजाइन और जबरदस्त सरप्राइज
बिग बॉस का घर इस बार पहले से कहीं ज्यादा भव्य डिजाइन किया गया है. इसमें फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर, चमचमाती लाइटिंग और नया लाउंज एरिया दर्शकों को बांधे रखेगा.
बिग बॉस के अब तक के सबसे यादगार कंटेस्टेंट्स
- अविनाश मिश्रा (BB 18)
- आओरा (BB 17)
- अब्दु रोजिक (BB 16)
- निक्की तंबोली (BB 14)
- शहनाज गिल (BB 13)
- सिद्धार्थ शुक्ला (BB 13)
- आसिम रियाज (BB 13)
- हिना खान (BB 11)
- प्रिंस नरूला (BB 9)
- गौतम गुलाटी (BB 8)
- सनी लियोनी (BB 5)