सुनेगा India

Hello Readers,
मुझे पता है आप हमारे About Us पर क्यों क्लिक किया है. शायद आपको ये जानना हो की ये पेज किसका है, इसका ऑफिस कहां है, इसे कौन चलाता है, इसमें कितने इंप्लाइज काम करते हैं वगैराह, वगैराह. तो चलिए में आपको सुनेगा इंडिया के बारे में सब कुछ बताता हूं.
सुनेगा इंडिया की शुरुआत हमने 17 मार्च 2023 को की थी. इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत हमें इसीलिए करनी पड़ी क्योंकि हमें हमारे टेलेंट लायक ना तो काम मिल रहा था और ना ही पैसा. इसलिए हम लोगों ने अपना खुद का एक ऐसा प्लैटफॉर्म खोलने का फैसला किया जहां हम अपनी प्रतिभा के दम पर अपना मन पसंद काम करें. जिसके जरिए समाज को खबर, इंफॉर्मेशन और कहानियां बताने का मौका मिले.
सुनेगा India का मकसद है ऐसी खबर, कहानी या इंफोर्मेशन को लोगों तक पहुंचाना जिससे लोगों का सरोकार, रुची और जागरुकता बढ़े.
कौन है Founder
सुनेगा इंडिया का फाउंडर कौन है इससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है की सुनेगा इंडिया में सभी लोग युवा हैं. हम सभी एक छोटे शहर से निकले लोग हैं. हमें जनसरोकार के मुद्दों को उठाने की अहमीयत का अंदाजा है.
इस समय देहरादून, उत्तराखंड़ में हम सक्रीय रूप से काम कर रहे हैं. अगर आप उत्तराखंड या उत्तराखंड से बाहर रह रहे हैं और हमसे कुछ साझा करना चाहते हैं, या हमारे काम को लेकर कोई प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो हमें [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. हमें YOUTUBE, FACEBOOK और INSTAGRAM पर भी आप Follow कर सकते हैं.
इससे ज्यादा लिखने का कोई मतलब नहीं है आप हमारे काम के आधार पर हमें आंकने का काम करें.
बहुत बहुत धन्यवाद