Kapil Sharma’s KAP’s Cafe in Canada Attacked Again, Gangster Goldy Dhillon Claims Responsibility
Canada में कॉमेडियन कपिल शर्मा के KAP’s Cafe पर एक महीने के भीतर दूसरी बार गोलीबारी हुई है. इस बार कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है और अगली कार्रवाई मुंबई में करने की धमकी दी है.
घटना कैसे हुई
एएनआई के मुताबिक, गुरुवार तड़के करीब 4:40 बजे, 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड स्थित कैफे में अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. उस समय कर्मचारी अंदर मौजूद थे, लेकिन राहत की बात है कि कोई घायल नहीं हुआ. हमले के पीछे का मकसद फिलहाल साफ नहीं है.
स्थानीय लोगों की आंखों-देखी
पास में रहने वाले बॉब सिंह ने बताया, “मैंने करीब 5-6 गोलियों की आवाज सुनी और फिर पुलिस तुरंत पहुंच गई.” एक अन्य निवासी मिशेल गौचर ने कहा, “हम 8 गोलियों की आवाज से जागे. यह पटाखों की तरह नहीं था. इसके बाद इलाके में सायरन बजने लगे.”
गोल्डी ढिल्लों का सोशल मीडिया पोस्ट
हमले के कुछ घंटों बाद, गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जय श्री राम. आज कपिल शर्मा के KAP’s Cafe, Surrey में जो हुआ, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग देती है. अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे.” हालांकि, इस दावे की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.
पिछला हमला
जुलाई के दूसरे हफ्ते में भी इसी कैफे पर गोलीबारी हुई थी, जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई थी. अब एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार हमला होने से इलाके में दहशत फैल गई है.