‘सन ऑफ सरदार 2’ Vs ‘धड़क 2’: कौन सी फिल्म वाकई है पैसा वसूल? जानें पहले दिन के रिव्यू
1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी बॉलीवुड सीक्वल फिल्मों की टक्कर देखने को मिली – अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’। अगर आप भी इनमें से कोई फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान लीजिए किसे मिली तारीफ और किसे सुननी पड़ी आलोचना।
https://x.com/BURN4DESIRE1/status/1950984701088350407
https://x.com/maadalaadlahere/status/1951142593582031185
‘सन ऑफ सरदार 2’ रिव्यू: देसी मसालेदार एंटरटेनर लेकिन कुछ सीमाओं के साथ
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित ‘सन ऑफ सरदार 2’ अजय देवगन की 2012 में आई हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। जस्सी रंधावा के रोल में लौटे अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे कलाकार शामिल हैं।
- एक्स यूजर्स के मुताबिक, फिल्म में देसी कॉमेडी, एक्शन और इमोशन्स का मसालेदार मिक्स है।
- मृणाल ठाकुर के अभिनय की जमकर तारीफ हुई है। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने अजय देवगन की स्क्रीन प्रजेंस को बेहतरीन ढंग से बैलेंस किया है।
- हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म की कहानी खींची हुई और बिना सरप्राइज के लगी।
- कुल मिलाकर, ये एक फैमिली ऑडियंस के लिए मनोरंजक फिल्म साबित हो सकती है, लेकिन इसमें गहराई की उम्मीद न करें।
‘धड़क 2’ रिव्यू: गंभीर सामाजिक मुद्दे और दमदार परफॉर्मेंस
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं।
- यूजर्स का कहना है कि फिल्म में कहानी कहने का साहस और अभिनय में ईमानदारी साफ झलकती है।
- फिल्म का इमोशनल कंटेंट, संवाद और सामाजिक संदेश दर्शकों को गहराई से छूता है।
- सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री, साथ ही उनके सशक्त अभिनय को खूब सराहा जा रहा है।
कौन सी फिल्म है आगे?
रिव्यूज के आधार पर कहा जा सकता है कि ‘धड़क 2’ की कहानी और परफॉर्मेंस, ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर भारी पड़ती दिख रही है।
जहां एक ओर ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक फॉर्मूला बेस्ड फैमिली एंटरटेनर है, वहीं ‘धड़क 2’ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाला एक सोशल ड्रामा बनकर उभरा है।