Bigg Boss 19: अबकी बार ‘घरवालों की सरकार’! 24 अगस्त से शुरू होगा नया सीजन, सलमान खान ने जारी किया धमाकेदार टीजर
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन अब तय तारीख के साथ सामने आ गया है। इस बार शो पहले की तुलना में जल्दी शुरू हो रहा है और मेकर्स ने इसे एक अनोखे राजनीतिक ट्विस्ट के साथ पेश करने का वादा किया है।
https://www.instagram.com/reel/DMhzs6cych1/?utm_source=ig_web_copy_link
🗓️ Bigg Boss 19 Premiere Date: 24 अगस्त से शुरू होगा शो
पिछले हफ्ते ही शो का नया लोगो रिलीज़ हुआ था और अब 31 जुलाई को टीजर के जरिए प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस बार ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा, जो आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने वाले शो के शेड्यूल से पहले है।
🎥 टीजर में सलमान खान का नया अंदाज – “घरवालों की सरकार”
टीजर में सलमान खान एक पॉलिटिशियन के रूप में नजर आते हैं और कहते हैं:
“दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार… टू मच फन होने जा रहा है यार।”
इस सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि शो में अब सिर्फ बिग बॉस की नहीं, घरवालों की भी चलेगी! यानी इस बार हर निर्णय में सभी कंटेस्टेंट्स की सामूहिक राय अहम होगी।
🤐 Bigg Boss 19 Contestants List: ये हो सकते हैं संभावित चेहरे
हालांकि मेकर्स ने अब तक प्रतिभागियों की आधिकारिक सूची नहीं जारी की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये सितारे शो में दिखाई दे सकते हैं:
- धीरज धूपर (टीवी एक्टर)
- अनीता हसनंदानी (नागिन फेम)
- आशीष विद्यार्थी (एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर)
- अपूर्व मुखीजा (फिटनेस मॉडल)
- गौरव तनेजा (YouTuber Flying Beast)
- कनिका मान (टीवी एक्ट्रेस)
- कृष्णा श्रॉफ (टाइगर श्रॉफ की बहन)
- राज कुंद्रा (बिजनेसमैन)
- श्रीराम चंद्रा (सिंगर)
- काव्या मेहरा (AI Influencer, चर्चा में)
⏳ अब तक का सबसे लंबा सीजन हो सकता है Bigg Boss 19!
अगर रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं, तो इस बार ‘बिग बॉस 19’ जनवरी 2026 तक चल सकता है, यानी करीब छह महीने तक। इससे यह अब तक का सबसे लंबा सीजन बन सकता है।
📱 सलमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर
होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 19 का टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा:
“लौट आया हूं मैं लेके बिग बॉस का नया सीजन. और इस बार चलेगी घरवालों की सरकार। देखिए बिग बॉस 19, 24 अगस्त से।”