‘सैयारा’ ने दूसरे हफ्ते में भी मचाया धमाल, दुनियाभर में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा – Box Office Report
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ ने अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है।
https://www.instagram.com/p/DMsH9e-ICtn/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/reel/DMr70SWMhHx/?utm_source=ig_web_copy_link
🌍 वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ‘सैयारा’ ने अब तक भारत में 318 करोड़ रुपये (260.25 करोड़ नेट) और ओवरसीज में 86 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 404 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
यह आंकड़ा इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रोमांटिक लव स्टोरी फिल्मों में से एक बना देता है। तरण आदर्श ने इसे “एक सच्चा गेम-चेंजर” बताया है, जिसकी सफलता ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है।
🎥 12वें दिन की कमाई रिपोर्ट
Box office tracker Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार:
- दूसरे सोमवार (11वां दिन): ₹9.25 करोड़
- दूसरे मंगलवार (12वां दिन, शाम 7 बजे तक): ₹6.35 करोड़
- अब तक कुल भारत कलेक्शन (ग्रॉस): ₹262.85 करोड़
हालांकि सप्ताह के दिनों में गिरावट सामान्य है, फिर भी फिल्म का परफॉर्मेंस शानदार बना हुआ है।
💑 डेब्यू स्टार्स की दमदार शुरुआत
‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बड़े पर्दे पर लीड एक्टर के रूप में डेब्यू किया है। फिल्म एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसमें गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और वरुण बडोला जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 2004 की कोरियन क्लासिक ‘A Moment to Remember’ से प्रेरित बताई जा रही है।
🏆 सैयारा ने तोड़े कई रिकॉर्ड
‘सैयारा’ ने रिलीज़ के पहले 10 दिनों में ही ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, और रजनीकांत की 2.0 जैसी फिल्मों के शुरुआती कलेक्शन रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। यह फिल्म युवा दर्शकों और प्रेम कहानियों के शौकीनों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रही है।