‘सैयारा’ की रिलीज के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा का इमोशनल अंदाज़, सोशल मीडिया पर लुटाया एक-दूसरे पर प्यार
नई दिल्ली – मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म को लेकर जहां समीक्षक इसकी ‘आशिकी 2’ जैसी वाइब, शानदार संगीत और कहानी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं फिल्म के दो यंग सितारे — अहान पांडे और अनीत पड्डा — की केमिस्ट्री ने भी खासा ध्यान खींचा है।
लेकिन पर्दे की इस केमिस्ट्री का असर सिर्फ स्क्रीन तक ही सीमित नहीं रहा। फिल्म रिलीज के बाद इन दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के लिए बेहद भावुक और प्यार भरे पोस्ट साझा किए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DMPY3-gtQBo/?utm_source=ig_web_copy_link
अहान पांडे ने अनीत को बताया ‘स्टाररी-आई गर्ल’
अहान पांडे ने अनीत की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा:
“येलो ड्रेस वाली उस लड़की के लिए जिसकी आंखों में ब्रह्मांड बसता है। अब हमारे पास एक नया सितारा है। तुमने मम्मी-पापा पड्डा को बहुत गौरवान्वित किया है — और सबसे अहम बात ये कि तुमने ये सब अपने दम पर किया है।”
अहान ने आगे लिखा,
“दुनिया अब तुमसे वैसे ही प्यार करेगी जैसे हम करते थे। शुक्रिया उन सभी सीखों और प्रेरणाओं के लिए, भले ही तुम्हें पता न हो कि तुम ये कर रही हो। शुक्रिया मेरी ‘स्टाररी-आई गर्ल’।”
अनीत पड्डा ने अहान को कहा ‘मेरा सैयारा, मेरा सुपरस्टार’
इस इमोशनल एक्सचेंज में अनीत भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने अहान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा:
“दुनिया अहान पांडे की खूबसूरती देखेगी, लेकिन मुझे वो करीब से देखने का मौका मिला है, जहां वो सबसे सच्चा है। मैंने उसे शब्दों में बांधने की कोशिश की, लेकिन कोई भी शब्द उस एहसास को बयां नहीं कर सकता जो मैं महसूस करती हूं।”
अनीत ने आगे लिखा:
“मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे फेवरेट इंसान, अहाना मेरी जाना — वो तुम हो। मेरे सैयारा, मेरे सुपरस्टार। तेरे होने से सब कुछ ठीक लगता है।”
फैन्स बोले – ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी बेस्ट कपल
इन पोस्ट्स के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स दोनों की जोड़ी को ‘रियल एंड रील कपल गोल्स’ बता रहे हैं। ‘सैयारा’ की सफलता के साथ-साथ ये इमोशनल कनेक्शन भी लोगों को बेहद भा रहा है।