“EC अब भी निष्पक्ष है या BJP की चुनाव चोरी शाखा?” – राहुल गांधी का बड़ा हमला
RAHUL GANDHI SLAMS BJP AND ECI OVER VOTER FRAUD IN BIHAR
नई दिल्ली – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (ECI) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कथित वोटर फ्रॉड को लेकर है। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि सरकारी अधिकारी मतदाताओं की जानकारी के बिना उनके फॉर्म भर रहे हैं और हस्ताक्षर भी कर रहे हैं।
वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने तीखा सवाल उठाया:
“चुनाव आयोग अब भी ‘EC’ है या पूरी तरह भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी शाखा’ बन चुका है? बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया। काम सिर्फ चोरी है, नाम ‘SIR’ – और इनका पर्दाफाश करने वालों पर FIR होगी!”
सुप्रीम कोर्ट ने भी दी EC को दिशा-निर्देश
इस विवाद के बीच, 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को जारी रखने की अनुमति दी है। साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि आधार कार्ड, राशन कार्ड और फोटो वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों को मतदाता पहचान के रूप में स्वीकार करने पर विचार किया जाना चाहिए।
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों को स्वीकार करने का अंतिम निर्णय चुनाव आयोग का होगा, लेकिन मतदाता पहचान की पारदर्शिता और समावेशिता जरूरी है।
ECI ने क्या कहा?
ECI के मुताबिक, शनिवार शाम तक बिहार में 80.11% वोटरों ने अपने फॉर्म जमा कर दिए थे। इसका मतलब है कि आयोग 25 जुलाई की तय समय सीमा से पहले गणना फॉर्म (ईएफ) के संग्रह को पूरा करने को लेकर गंभीर है।
बिहार विधानसभा चुनाव की संभावित तारीख अक्टूबर-नवंबर 2025 बताई जा रही है।
बिहार विधानसभा का मौजूदा समीकरण
- कुल सीटें: 243
- एनडीए (131 सीटें):
- भाजपा – 80
- जेडीयू – 45
- हम (एस) – 4
- निर्दलीय समर्थन – 2
- इंडिया ब्लॉक (111 सीटें):
- आरजेडी – 77
- कांग्रेस – 19
- CPI(ML) – 11
- CPI(M) – 2
- CPI – 2