स्टंट मास्टर मोहनराज की मौत पर बोले सलमान खान, कहा- अब पहले से काफी सेफ हो गया है इंडस्ट्री में काम
मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ और इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में ISRL के लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने बतौर ब्रांड एंबेसडर और निवेशक हिस्सा लिया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता ने स्टंट मास्टर मोहनराज (राजू) की हालिया मौत पर दुख जताया और फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट्स को लेकर अपनी राय साझा की।
सलमान खान ने कहा, “आज के समय में पहले के मुकाबले स्टंट करना ज्यादा सेफ हो गया है। अब सुरक्षा के इंतजाम बेहतर होते हैं, लेकिन रिस्क पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।”
‘बैटल ऑफ गलवान’ को बताया सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म
इवेंट के दौरान सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की भी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह उनके करियर की अब तक की सबसे फिजिकली डिमांडिंग फिल्म है। उन्होंने कहा, “इस फिल्म के लिए मैंने पूरी ताकत लगा दी है। इसमें जो एक्शन सीक्वेंस हैं, वह आम फिल्मों से काफी अलग और रियलिस्टिक हैं।”
फिल्म भारत-चीन के 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। सलमान ने बताया कि इस फिल्म में काम करना न सिर्फ शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है, बल्कि मानसिक रूप से भी एकदम अलग तैयारी की मांग करता है।
उन्होंने आगे कहा, “पहले की तरह अब एक-दो हफ्तों में फिल्म नहीं हो जाती। अब शरीर को तैयार करना पड़ता है, दौड़ना पड़ता है, वर्कआउट, पंच, किक्स – सबकुछ बेहद सटीक करना होता है।”
ईद नहीं, दिवाली पर आएगा सरप्राइज
जब उनसे फिल्म की रिलीज डेट के बारे में पूछा गया, तो सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा, “‘बैटल ऑफ गलवान’ ईद पर रिलीज नहीं होगी। लेकिन ईद पर मैं कुछ और लाऊंगा और दिवाली पर भी सरप्राइज होगा।”