Salman की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने 2 दिन में कमाए 41 करोड़
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है. पहले दिन सलमान की इस फिल्म की ओपनिंग इद पर रिलीज हुई उनकी बाकी फिल्मों से काफी कम रही. किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन केवल 15 करोड़ की कमाई की. जबकी 2011 से सलमान खान की सारी फिल्में पहले दिन 20-30 करोड़ से ऊपर की कमाई करती रही हैं. हालांकी किसी का भाई किसी की जान को दूसरे दिन ईद की छुट्टी का काफी फायदा मिला. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ के आस पस का रहा. फिल्म सलमान खान के स्टाइल की ही बताई जा रही है… बस entertainment ही entertainment. अगर आप फिल्म में कहानी, प्लॉट एक्टिंग वगैराह देखने जा रहे है तो रहने दीजिए. लेकिन अगर आप एक मजेदार थियेटर एक्पीरियेंस लेने के लिए जा रहे हैं. जिसमें खूब सारे गाने औऱ सलमान का एक्शन हो तो आप जाइये औऱ फिल्म देख के आइये. वैसे आपने अगर सलमान की ये फिल्म देखी है तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं की आपको फिल्म कैसी लगी और अगर आप सलमान खान के फैन नहीं भी हैं तो भी कमेंट कर ये बताएं की सलमान की फील्म आप क्यों नहीं देखते हैं.