कांग्रेस विधायक का बयान: “नितिन गडकरी को बनना चाहिए अगला प्रधानमंत्री” | NITIN GADKARI NEXT PM?
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्ण ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र के बाद पद छोड़ते हैं, तो उनके उत्तराधिकारी के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सबसे उपयुक्त व्यक्ति होंगे। उनका यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उस टिप्पणी के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 75 वर्ष की उम्र पार करने वाले नेताओं को पद से हट जाना चाहिए।
गडकरी क्यों हैं उपयुक्त उम्मीदवार?
विधायक गोपालकृष्ण ने नितिन गडकरी की सराहना करते हुए कहा,
“गडकरी आम लोगों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने देश में बुनियादी ढांचे, खासतौर पर राजमार्गों के विकास के लिए सराहनीय काम किया है। उनकी सोच और संवेदनशीलता उन्हें जनता का नेता बनाती है।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गडकरी ने हाल ही में एक बयान में गरीबों की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब हो रहे हैं।”
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का असर
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि संघ विचारक मोरोपंत पिंगले ने 75 वर्ष की उम्र के बाद स्वयं पद छोड़ दिया था। इसी संदर्भ में गोपालकृष्ण ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब बीजेपी ने बी.एस. येदियुरप्पा को 75 साल की उम्र के बाद मुख्यमंत्री पद से हटाया था, तो मोदी इसके अपवाद क्यों?
बीजेपी पर भी साधा निशाना
गोपालकृष्ण ने कहा,
“बीजेपी के पापियों ने येदियुरप्पा जैसे वरिष्ठ नेता को आंखों में आंसू लिए पद से इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। जब उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, तो मोदी के लिए अलग नियम क्यों?”
उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि गडकरी जैसे सक्षम और दूरदर्शी नेता को देश की बागडोर सौंपी जाए।
क्या गडकरी बन सकते हैं PM?
नितिन गडकरी को अक्सर ‘परफॉर्मर मंत्री’ के रूप में देखा जाता है। उनके मंत्रालय के तहत बने एक्सप्रेसवे, हाईवे और बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स को जनता और विशेषज्ञों से सराहना मिलती रही है। कांग्रेस विधायक की यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस को जन्म दे सकती है।