दिल्ली: द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में सॉना रूम में लगी आग, सदर बाजार में भीषण अग्निकांड की दूसरी घटना
Radisson Blu Hotel Fire in Dwarka | Sadar Bazar Delhi Fire
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार तड़के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल के दूसरे मंजिल के सॉना रूम में अचानक आग लग गई।
हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
रेडिसन ब्लू होटल में आधी रात को लगी आग
एडीओ रवि नाथ ने बताया कि “रात करीब 12:17 बजे हमें कॉल मिली कि रेडिसन ब्लू होटल में आग लग गई है। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो पाया गया कि आग होटल के सॉना रूम में लगी थी। दमकलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ।“
होटल प्रबंधन और दमकल विभाग की समन्वित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन तकनीकी जांच जारी है।
दिल्ली के सदर बाजार में भीषण आग, 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं
शनिवार को दिल्ली के सदर बाजार मेन मार्केट में स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, दुकान के पहले तल पर आग लगी थी। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
दमकल विभाग के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 3:49 बजे उन्हें कॉल प्राप्त हुई। आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली सदर बाजार फेडरेशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।
लगातार बढ़ रही हैं दिल्ली में आग की घटनाएं
बीते कुछ समय से दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे प्रशासन की सतर्कता और अग्नि सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने लगे हैं। बीते हफ्तों में कई रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों से इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।